Janjgir Death RoadBlock : मजदूर के शव को सड़क पर रखकर परिजन और लोगों ने चक्काजाम किया, साढ़े 8 लाख रुपये मुआवजा देने के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नेताजी चौक पर मजदूर के शव को सड़क पर रखकर परिजन और लोगों ने चक्काजाम किया. यहां साढ़े 4 घण्टे बाद साढ़े 8 लाख रुपये मुआवजा देने के आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त किया. इस दौरान एसडीएम, सीएसपी समेत पुलिस बल मौजूद था.



इसे भी पढ़े -  Kharod News : 12 जनवरी को खरौद के मिडिल स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित होगा 'रक्तदान शिविर', प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी होगा सम्मान...

दरअसल, जांजगीर के नेताजी फर्नीचर में 15 दिन पहले काम करते वक्त मजदूर हरिचरन प्रधान गिर गया था. इसके बाद, चाम्पा के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. फिर परिजन, शव को लेकर जांजगीर के नेताजी चौक पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया. इस दौरान अफसर पहुंचे और मुआवजा की मांग कर रहे परिजन से बात की. इस तरह साढ़े 4 घण्टे बाद 8 लाख 50 हजार रुपये मुआवजा देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.

error: Content is protected !!