



जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नेताजी चौक पर मजदूर के शव को सड़क पर रखकर परिजन और लोगों ने चक्काजाम किया. यहां साढ़े 4 घण्टे बाद साढ़े 8 लाख रुपये मुआवजा देने के आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त किया. इस दौरान एसडीएम, सीएसपी समेत पुलिस बल मौजूद था.
दरअसल, जांजगीर के नेताजी फर्नीचर में 15 दिन पहले काम करते वक्त मजदूर हरिचरन प्रधान गिर गया था. इसके बाद, चाम्पा के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. फिर परिजन, शव को लेकर जांजगीर के नेताजी चौक पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया. इस दौरान अफसर पहुंचे और मुआवजा की मांग कर रहे परिजन से बात की. इस तरह साढ़े 4 घण्टे बाद 8 लाख 50 हजार रुपये मुआवजा देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.


