Sakti News : छग में प्रथम राष्ट्रीय रोवर, रेंजर जम्बूरी का भव्य आयोजन, सक्ती जिले की विशेष रूप से रही भूमिका, युवाओं ने अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना का किया उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत

सक्ती. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय के तत्वाधान में तथा छत्तीसगढ़ राज्य की मेज़बानी में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर /रेंजर जम्बूरी 2026 का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन 09 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक ग्राम दुधली, जिला बालोद में संपन्न हुआ. यह आयोजन सेवा, सद्भाव, अनुशासन, एकता एवं कर्तव्य की भावना को साकार करने वाला रहा.



जम्बूरी का आयोजन शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में राज्य मुख्य आयुक्त इंदरजीत खालसा, राज्य सचिव जितेंद्र साहू, राज्य आयुक्त (रोवर लीडर) अशोक देशमुख, राज्य संगठन आयुक्त अमित क्षत्री, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त डॉ. पूनम साहू तथा राज्य एवम राष्ट्रीय मुख्यालय के पदाधिकारियों के दिशा निर्देश में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

इस ऐतिहासिक जम्बूरी में पायनियरिंग, स्टेट गेट, मार्च पास, कलर पार्टी, कैंप फ़ायर, कैंप क्राफ्ट, सांस्कृतिक नृत्य, पारंपरिक नृत्य, बैकवुड कुकिंग, प्रदर्शनी, एथनिक फ़ैशन शो, ट्राइबल फ़ूड कार्निवल, बैंड डिस्प्ले, युथ पार्लियमेंट, नारी सशक्तीकरण एवं एडवेंचर हबजैसे विविध प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया. इन स भी गतिविधियों में छत्तीसगढ़ राज्य के रोवर्स/रेंजर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15 नेशनल प्रमाण पत्र एवं फ्लैग प्राप्त किए जिससे राज्य की श्रेष्ठता राष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध हुई.

इसे भी पढ़े -  Champa News : स्वयं ब्रम्हांड के स्वामी हैं भगवान श्रीकृष्ण, जाटा में बिहान की महिलाओ द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पंचम दिवस श्री बाल कृष्ण चरित्र का वर्णन

सक्ती जिले की उल्लेखनीय भूमिका – इस राष्ट्रीय जम्बूरी में सक्ती जिले की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही. जिला कलेक्टर एवं संरक्षक अमृत विकास तोपनो एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर डॉ. कुमुदनी बाघ द्विवेदी तथा जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के 46 रोवर्स, 58 रेंजर्स, 01 स्काउटर , 05 गाइडर्स ने सहभागिता देकर जिले और राज्य का गौरव बढ़ाया.

जिले के अधिकारियों के मार्गदर्शन में ज़िला दल प्रभारी निखत करिम मलिक (सहायक जिला संगठन आयुक्त गाइड), शकुंतला देवांगन (एच डब्ल्यू बी फ्लॉक लीडर ), चित्रलेखा डनसेना (गाइड कैप्टन), बबीता जगत (रेंजर लीडर), शोभा कुमार आनंद (रोवर लीडर) एवं डॉ. रंजिता मरावी (जिला संगठन आयुक्त गाइड) के नेतृत्व में यह दल जम्बूरी में शामिल हुआ.

इस दल में सरस्वती शा. उ. मा. वि. सपिया, पी एम श्री सेजेस कसेरपारा, पी एम श्री सेजेस जैजैपुर, शा. उ. मा. वि. हसौद, शा. उ. मा. वि. सपोस, शा. उ. मा. वि. पोरथा, शा. उ. मा. वि. किरारी बाराद्वार, शा. उ. मा. वि. मसनियाकला एवं शा. उ. मा. वि. देवरघटा के रोवर्स – रेंजर्स शामिल रहें.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई वसंत पंचमी, हुई सरस्वती पूजा

स्काउटर -गाइडर्स की रही अहम भूमिका व महत्वपूर्ण योगदान – कार्यक्रम में स्काउटर शोभा कुमार आनंद पीएम श्री सेजेस चंद्रपुर, सहायक जिला संगठन आयुक्त गाइड निखत करिम मलिक (जिलादल प्रभारी) पीएम श्री सेजेस कसेरपारा, शकुन्तला देवांगन (एच डब्ल्यू बी फ्लॉक लीडर) शा. प्रा. शा. डोमाडीह, चित्रलेखा डनसेना (एडवांस गाइड कैप्टन) शा. पू. मा. वि. भांटा, बबीता जगत (एडवांस रेंजर लीडर) शा. उ. मा. वि. छितापड़रिया एवं डॉ. रंजिता मरावी जिला संगठन आयुक्त गाइड साथ ही ऑनलाइन पंजीयन में स्काउटर डॉ. विलम शर्मा का सराहनीय योगदान रहा.

यह प्रथम राष्ट्रीय रोवर /रेंजर जम्बूरी न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि सक्ती जिले के लिए भी गर्व का विषय रहा, जिसमें युवाओं ने अनुशासन, नेतृत्व औ सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया.

15 राष्ट्रीय प्रमाण पत्र और ध्वज पर छत्तीसगढ़ का कब्ज- छत्तीसगढ़ राज्य ने कुल 15 राष्ट्रीय प्रमाण पत्र व ध्वज प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की. इस बड़ी उपलब्धि में सक्ती जिले के प्रतीभागियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही.

विविध प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

सक्ती जिला के 46 रोवर्स 58 रेंजर्स ने निम्न प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया :-
* कैंप क्राफ्ट
* मार्च पास्ट व यूथ पार्लियमेंट
* कैंप फ़ायर व फ़ोक डांस
* एथनिक फ़ैशन शो
* राज्य प्रदर्शनी
* ट्राइबल फ़ूड कार्निवल व बैक वुड कुकिंग
* सेवा कार्य

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : कौशल विकास और अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री खुशवंत साहेब ने 'गिरौदपुरी' को लेकर दिया बड़ा बयान...

सफलता के पीछे कुशल नेतृत्व – इस ऐतिहासिक सफलता में सक्ती जिले के जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन कमिश्नर डॉ. कुमुदनी बाघ द्विवेदी का विशेष दिशा निर्देश रहा.

error: Content is protected !!