



जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर पहुंचे कौशल विकास और अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री खुशवंत साहेब ने गिरौदपुरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 5 साल तक कांग्रेस की सरकार थी, एक ईंट भी नहीं रखी गई और छग में अनुसूचित जाति की कांग्रेस ने हमेशा अवहेलना की है. मंत्री ने यह भी कहा कि गिरौदपुरी में विकास, हमेशा भाजपा की सरकार में हुई है और राज्य की भाजपा सरकार ने गिरौदपुरी के विकास के लिए रोड मैप बनाया है. मंत्री का कहना है कि मेला की राशि को सरकार ने पहले से दोगुनी कर दी है.






