जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के सोनडीह गांव में मोटर पम्प से खेत में सिंचाई करते किसान करंट की चपेट में आ गया और किसान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक किसान का नाम दिलीप मौवार था.
अकलतरा थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि घटना सुबह 7 बजे की है. सोनडीह गांव में किसान दिलीप मौवार, अपने खेत में मोटर पम्प से सिंचाई कर रहा था, तभी वह तरंगित तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.