जांजगीर-चाम्पा. जिले में दो अलग-अलग घटना में 2 बच्चियों की मौत हो गई.
हसौद क्षेत्र के मरघट्टी गांव में 12 साल की बच्ची को घर में सांप ने डस लिया. परिजन उसे लेकर डभरा अस्पताल गए, जहां डॉक्टर ने 12 साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मृतका बच्ची का नाम सरोजनी कश्यप पिता दिलेश्वरी कश्यप था.
दूसरा मामला डभता क्षेत्र के सपिया गांव का है. यहां 5 साल की बच्ची भावना टण्डन को बिच्छू ने डंक मार दिया. परिजन उसे खरसिया अस्पताल ले गए, यहां रायगढ़ रेफर कर दिया गया है. इस बीच परिजन बच्ची को गांव ले आए, जहां उसकी मौत हो गई.
दोनों का पोस्टमार्टम, डभरा अस्पताल में किया गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.