जांजगीर-चाम्पा. हसदेव नदी में फेंक दी गई 6 माह की बच्ची की लाश 21 घण्टे बाद मिली है. सुबह से गोताखोर और पुलिस की टीम तलाश कर रही थी. महिला ने खुद को भी आग लगाई थी, जिसके बाद आज सुबह महिला की बिलासपुर में मौत हो गई.
जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव की महिला ने कल रात अपनी 6 माह की बच्ची को हसदेव नदी में फेंक दी थी और घर लौटकर खुद को भी आग लगा दी थी. जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर हुई थी, जहां उसकी मौत हो गई.
इधर, आज सुबह से हसदेव नदी में गेमन पुल से फेंकी गई 6 माह की बच्ची की तलाश में गोताखोर और पुलिस की टीम लगी थी. 21 घण्टे बाद बच्ची की लाश मिल गई है.
एसपी पारुल माथुर ने बताया कि घटना को महिला ने अंजाम दिया था, उसकी भी मौत हो गई.कल मंगलवार को सुबह बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बच्ची की मौत के मामले में 302 कायम किया जाएगा, लेकिन महिला की मौत होने की वजह से नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.