हमारी एक सनातन परंपरा है गोवर्धन पूजा : जनपद उपाध्यक्ष, बहेराडीह के गोठान में गायों को केला-मिष्ठान खिलाकर की गई पूजा-अर्चना

जांजगीर-चाम्पा. गोवर्धन पूजा हमारी एक सनातन परंपरा है. जिसमें गोवंश के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में सरकार काम कर रही है.
उक्त बातें बलौदा जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव ने जाटा पंचायत के आश्रित ग्राम बहेराडीह के गोठान में रेस्टोरेशन फाउंडेशन व गोठान समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने राज्य सरकार के गोधन न्याय योजना की सराहना करते हुए कहा कि भारत की पहला राज्य है छत्तीसगढ़, जहां की सरकार, पशुपालकों से दो रुपये में गोबर खरीद रही है. सरकार के इस योजना से एक ओर जहां पशुपालकों को आर्थिक रूप से लाभ हो रही है, वहीं पशुधन और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा.
रेस्टोरेशन फाउंडेशन के सीईओ जे. बसवराज ने कहा कि जैविक कृषि के लिए पशुपालन आवश्यक है. इस दिशा में सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने बताया कि हमें जल जंगल और जमीन को बचाने का संकल्प लेना चाहिए.
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे ने बताया कि जैविक कृषि आज की जरूरत है. कृषि विज्ञान केंद्र जिले के किसानों के साथ है। कृषि वैज्ञानिक श्री खरे ने रासायनिक खादों के दुष्प्रभाव के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी.
इस मौके पर राघवेंद्र नामदेव, उप सरपंच श्रीमती चंदा सरवन कश्यप, कृषक संगवारी दीनदयाल यादव, बिहान के नारी शक्ति महिला संगठन की कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, गंगे मईय्या स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती लष्मीन यादव कोषाध्यक्ष, श्रीमती पुष्पा यादव साधना यादव, उर्मिला यादव, जय भुवनेश्वरी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव सचिव श्रीमती अमरीका यादव, जयभवानी स्व सहायता समूह की श्रीमती माला यादव श्रीमती कुंजारा यादव, श्रीमती तीजा बाई यादव और मां शारदा स्व सहायता समूह की महिलाएं और पशुपालक उपस्थित थे.



आदर्श पोषण वाटिका का किया अवलोकन
गौठान परिसर में बिहान के गंगे मईय्या स्व सहायता समूह द्वारा तैयार की गई आदर्श पोषण वाटिका का अवलोकन किया गया, जहां सब्जी फल फूल अंजोला वर्मीकम्पोस्ट ट्राइकोडर्मा ईकाई वेस्ट डी. कंपोजर इकाई मशरूम ईकाई जैविक कीटनाशक दवाओं की इकाई को देखकर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे ने सराहना करते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया.

error: Content is protected !!