जांजगीर-चाम्पा. देउठनी एकादशी त्यौहार के अवसर पर जांजगीर-चाम्पा विधानसभा के ग्राम भड़ेसर में नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। देउठनी एकादशी के दिन दोपहर में विधायक श्री चंदेल अपने साथियों के साथ खोखरा मार्ग से ग्राम भड़ेसर पहुंचे.
ग्राम की सीमा पर श्री चंदेल का भारी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों ने फूल-माला, आतिषबाजी, बैण्डबाजा व किर्तन मण्डली के साथ भव्य स्वागत किया, वहीं अनेक घरों के सामने ग्राम के माताओं, बहनों, महिलाओं ने आरती उतारकर व पुश्पवर्शा कर श्री चंदेल का अभिनंदन किया। श्री चंदेल ने स्नेहपूर्वक एवं आत्मीय स्वागत के लिए भी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरे भड़ेसर गांव का पैदल घूमकर क्षेत्रीय विधायक श्री चंदेल ने भ्रमण किया तथा आम जनता को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। ग्राम के गुड़ी चौक, मण्डी चौक, और सोसायटी चौक तथा स्कूल चौक पर बड़ी संख्या में किसान, नवजवान, महिलाएं तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। इन सभी स्थानों पर किसानों ने धान की बाली व पुश्प भेटकर धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ कराने के लिए क्षेत्रिय विधायक का भावभीनी स्वागत किया।
विधिवत रूप से पूजा-अर्चनाकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नारियल श्रीफल तोड़कर इस नवीन धान खरीदी केन्द्र का भूमिपूजन किया तथा भूमिपूजन के पट्टिका का भी अनावरण किया। विधायक चंदेल ने धान खरीदी केन्द्र पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से कहा कि यह धान खरीदी केन्द्र ग्राम भड़ेसर व ग्राम धलेनी की बहुत पुरानी मांग थी वह आज साकार हो रहा है।
उन्होंने नवीन धान खरीदी केन्द्र के लिए सभी नागरिकों को बधाई दी तथा देउठनी एकादषी की भी बधाई दी। उन्होंने सम्बांेधित करते हुए कहा कि ग्राम भड़ेसर में अभी 40 लाख रूपये का निर्माण कार्य चल रहे है। आने वाले समय में जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि ग्राम भड़ेसर से लेकर ग्राम अवरीद तक का सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस नवीन सड़क निर्माण कार्य के लिए श्री चंदेल का स्वागत किया साथ ही स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों ने भी श्री चंदेल का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, ग्राम की सरपंच श्रीमती रामकुमारी यादव रवि यादव, छेदी लाल पाण्डेय, प्रति यादव उपसरपंच, राजू कष्यप, दिनेष राठौर, कन्हैया पाण्डेय, राजेष राठौर, राजेष पाण्डेय, ओंकार दत्त साहू, मण्डल अध्यक्ष भुवनेष्वर साहू, ब्रजेष तिवारी, ष्वेता राठौर, रामाकांत पाण्डेय, बलदाउ पाण्डेय, मंगलू प्रधान, विद्यानंद पाण्डेय, रामकुमार यादव, जगदीष प्रसाद पाण्डेय, उमाकांत राठौर, धनपति करियारे, हेतराम यादव, जीराखन केंवट, विद्यानंद पाण्डेय, श्रीकांत पाण्डेय, सुरेष यादव, सुन्दर सरोज, नंद कुमार केंवट रवि राठौर, राघवेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्राम भड़ेसर व ग्राम धलेनी, ग्राम मुनुन्द, ग्राम सेंदरी, व ग्राम कुटरा तथा आस-पास के किसान, नागरिकगण उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि 1 वर्श पूर्व किसानों का प्रतिनिधिमण्डल श्री चंदेल से ग्राम भड़ेसर में धान खरीदी केन्द्र खोले जाने का ज्ञापन सौंपा था, जिस पर क्षेत्रीय विधायक श्री चंदेल ने आष्वासन दिया था इस क्षेत्र के किसानों का सपना अब साकार हुआ है।