जांजगीर-नैला में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु अब इस तारीख तक आवेदन आमंत्रित… पढ़िए…

जांजगीर-चापा. नगर पालिका क्षेत्र जांजगीर-नैला के विभिन्न वार्डो मे शासकीय उचित मूल्य की नवीन 9 दुकानो के संचालन हेतु महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य सहकारी समितियों से अब 25 जनवरी 2021 तक अवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन जमा करने की तिथि में वृद्धि की गई है।
कलेक्टर कार्यालय के खाद्य शाखा से संशोधित प्रेस नोट के अनुसार, इच्छुक समूह या समिति निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में कलेक्टर कार्यालय के खाद्य शाखा में स्वयं उपस्थित होकर अथवा खाद्य विभाग की वेबसाईट hatt;//khadya.cg.nic.in/retioncards/OnlineServieModule/default3.aspx के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन जमा कर सकतें हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय के खाद्य शाखा से संपर्क किया जा सकता है। एसडीएम कार्यालय जांजगीर और नगर पालिका जांजगीर-नैला कार्यालय के सूचना पटल पर भी विस्तृत जानकारी चस्पा कर दी गई है।



error: Content is protected !!