जांजगीर-चांपा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप निर्वाचन 2021 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने के संबंध में राजस्व अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे और संबंधित तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार
जिले में 4 सरपंच 33 पंच के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण किया जा रहा है। नवागढ़ जनपद के ग्राम पंचायत कोटिया, बोरदा सरखों, अकलतरा जनपद के ग्राम पंचायत बाना, बलौदा जनपद पंचायत के पोंच, कुरमा, पूरेना, केराकछार, परसदा, जर्वै ब, लक्षनपुर, बम्हनीडीह जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भदरा, पूछेली, सेमरिया और अमरूवा, दुरपा, सरहर, एवं गिधौरी,
जैजैपुर जनपद के रीवाडीह, पेंड्री एवं ठुठी, सक्ती जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नंदेली, हरदा, गहरीनमुड़ा, जर्वे मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सिंघरा, कर्रापाली, पिहरीद, मुक्ता, पिरदा और बंदोरा, डभरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सपोस, बालपुर और ठाकुरपाली के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है।