जांजगीर-चाम्पा. जिले में आज शाम 6 बजे से 10 दिनों का लॉकडाउन लागू हो गया है. इसे देखते हुए जिला मुख्यालय जांजगीर और जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रशासन, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. शाम 6 बजे के पहले ही दुकानों को बंद कराया गया.
जिले के सीमा क्षेत्र में 20 नाका बनाया गया है, जहां अधिकारी तैनात किए गए हैं. इस बार के लॉकडाउन को सख्त किया गया है, जिसके तहत सब्जी, किराना दुकान और शराब दुकान बंद रहेगी.
इतना जरूर है कि लॉकडाउन के आदेश के बाद आज और कल सोमवार को बाजारों में लोगों की बड़ी भीड़ जुटी, जहां प्रशासन इस भारी भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पाया और सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन नहीं हुआ. ऐसे में लॉकडाउन के पहले प्रशासन और लोगों की ऐसी लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए ?