जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो गई है. कुचकुलिया गांव में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 60 बेड की सुविधा है, जहां 10 बेड आक्सीजन के हैं. अभी कोविड केयर सेंटर में 5 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस तरह जैजैपुर क्षेत्र के लोगों के लिए यह राहत की खबर है.
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के बाद जैजैपुर क्षेत्र के मरीजों को या तो होम आइसोलेशन दिया जा रहा था या फिर जांजगीर कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा था. ऐसे में मरीज और उनके परिजन को परेशानी हो रही थी.
क्षेत्र में अभी कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. इसे देखते हुए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत करने की मांग की जा रही थी. इसके बाद, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है. अभी 60 बेड की सुविधा शुरू की गई है, जिसमें 10 बेड आक्सीजन के हैं.
निश्चित ही, इससे क्षेत्र के कोविड मरीजों को लाभ मिलेगा. दूसरी ओर कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है.