जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के बेलादुला गांव में शिक्षक के सूने घर में चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोरों ने 50 नगद और जेवरात समेत लाखों का माल पार किया है. चोरी की सूचना के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची.
दरअसल, बेलादुला गांव निवासी विश्राम चन्द्रा, परिवार समेत शादी कार्यक्रम में शामिल होने चुरतेला गांव गया थे. इस बीच सूने घर का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने आलमारी में रखे 50 हजार नगद और जेवरात को पार कर दिया. मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल, चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है.