जांजगीर-चाम्पा. विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे से जैजैपुर के तहसील दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. विधायक द्वारा किसानों के समर्थन से खाद की कालाबाजारी और समितियों से खाद नहीं मिलने को लेकर मोर्चाबंदी की गई है.
विधायक केशव चन्द्रा का कहना है कि क्षेत्र में खाद की कमी बनी हुई है और इससे फसल प्रभावित हो सकती है, जिससे उत्पादन भी कम होने की संभावना है. व्यापारियों के पास खाद उपलब्ध है और किसानों को अधिक दर पर खाद ख़रीदनी पड़ रही है, जबकि किसानों को सहकारी समिति से खाद नहीं मिल रही है और उन्हें भटकना पड़ रहा है.
आपको बता दें, विधायक केशव चन्द्रा ने कुछ दिनों पहले किसानों को हो रही खाद की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई थी, लेकिन किसानों के हित में कोई पहल नहीं हुई. किसानों को अभी भी खाद के लिए भटकना पड़ रहा है. लिहाजा, विधायक केशव चन्द्रा ने 6 सितंबर को जैजैपुर में तहसील के सामने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और किसानों को समर्थन देते हुए धरना में पहुंचने की अपील की गई है.