जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के भोथिया गांव के उपतहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने और भवन निर्माण करने के साथ ही स्टाफ पोस्टिंग की मांग को लेकर विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में धरना दिया गया. यहां जैजैपुर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
दरअसल, भोथिया गांव को 2002 से उप तहसील का दर्जा दिया गया है, लेकिन यह अभी तक कागजों में ही संचालित है. भोथिया में ना तो नायब तहसीलदार बैठते हैं और ना स्टाफ है. ना ही भवन है. उप तहसील में कार्य नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को जैजैपुर जाना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है.
इस मौके पर रमेश चन्द्रा, मनोज साहू समेत क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.