जांजगीर-चापा. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के मार्ग निर्देशन में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय किसान सुविधा केन्द्र स्थापना की गई है। जिले के किसान कृषि आदान सामग्री, कीट-व्याधि एवं कृषि से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए सुविधा केन्द्र के हेल्प लाइन नंबर- 07817-22215 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
उप संचालक कृषि से जारी आदेश के अनुसार, किसान सुविधा केन्द्र के सुव्यवस्थित संचालन के लिए सहायक संचालक श्रीमती के. मांझी नोडल अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर के तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कृषि विकास अधिकारी नंद कुमार दिनकर को कक्ष प्रभारी शिवकुमार राठौर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सी एस बर्मन, ललित कुमार राठौर और सूरज कुमार राठौर को सदस्य नियुक्त किया गया है।