महाभारत चीरहरण सीन के बाद सच में रो पड़ी थीं रूपा गांगुली, कमरे में बंद होकर घंटों बहाए थे आंसू, ये थी वजह…

महाभारत टीवी शो, सीरियल की दुनिया का अब तक का सबसे सफल शो रहा है. 90 के दशक का यह शो आज भी दर्शकों के दिलो-दिमाग में बसा हुआ है और इसका पूरा श्रेय उन कलाकारों को जाता है, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार को जिवित कर दिया।
ऐसे ही एक किरदार की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं. महाभारत में द्रौपदी का किरदार सबसे प्रसिद्ध किरदारों में से एक था. इस किरदार को टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रूपा गांगुली ने निभाया था. रूपा के लिए यह किरदार निभाना आसान नहीं था. ख़ास तौर पर वह सीन, जहां पर चीरहरण किया जाता है।
रो पड़ी थी ऐक्ट्रेस रुपा गांगुली
यह भी बता दें कि जब यह सीन शूट किया जा रहा था उस वक्त द्रोपदी का किरदार निभा रही ऐक्ट्रेस रूपा गांगुली भी अपने आंसू नहीं रोक पाई थी. रूपा गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब द्रोपदी के चीरहरण का दर्श्य शूट किया जाना था तब बी आर चोपड़ा ने उनसे कुछ ऐसा कहा कि वे बेहद घबरा गई थी।
रूपा ने एक टेक में दिया था सीन
जानकारी के लिए बता दें कि रूपा गांगुली ने इस सीन को एक ही टेक में पूरा कर दिया था. बता दें कि रूपा यह सीन शूट करते वक्त किरदार में इतना ज्यादा खो गई थी कि डायरेक्टर को इस सीन में एक भी रीटेक लेने की जरूरत नहीं पड़ी. रूपा ने बताया कि जैसे ही सीन पूरा हुआ तो उसके बाद वे आधे घंटे तक सिर्फ रोती रही। रूपा ने बताया कि यह सीन शूट करना उनके लिए बेहद दर्दनाक था. लेकिन शूट खत्म होने के बाद कई लोगों ने उन्हें समझाया और तब जाकर वे चुप हुई।
250 मीटर की साड़ी का किया इस्तेमाल
द्रोपदी के चीर हरण वाले सीन पर रूपा गांगुली ने यह भी बताया कि इस सीन को परफेक्ट और एक ही टेक में शूट करने के लिए 250 मीटर की साड़ी का इस्तेमाल किया गया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस सीन को शूट करते वक्त उन्हें गोल गोल घूमना पड़ा था।
आपको बता दें कि महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा से पहले मशहूर अभिनेत्री जूही चावला को ऑफर किया गया था. जूही ने इसके लिए एग्रीमेंट भी साइन कर लिया था, लेकिन उस समय जूही की फिल्म रिलीज होने वाली थी, जिस वजह से जूही चावला ने द्रोपदी का किरदार निभाने से
कर दिया था।



error: Content is protected !!