जांजगीर-चाम्पा. किसानों के हित में लगातार लिए गए निर्णय के कारण छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा, पूरे देश मे हो रही है. उक्त बातें ग्राम धाराशिव (रोगदा) में धान खरीदी शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंका नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि इस साल हमारी सरकार का 105 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है, जिसके लिए हमने 88 नए धान खरीदी केंद्र बनाकर सहित 2399 केंद्र में धान खरीदी की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि किसानों के लिए गए निर्णय जैसे ऋण माफी, 2500 रुपये समर्थन मूल्य, सहित कई निर्णयों के कारण छत्तीसगढ़ में लोगों का किसानी की ओर रुझान बढ़ा है,, जिसके कारण किसानी का प्रति वर्ष रकबा भी बढ़ा है. साथ ही साथ इस साल 22 लाख 66 हजार रजिस्टर्ड किसान हो गए हैं। उन्होंने सभी किसानों को अपील किया कि 60 दिवस चलने वाले धान खरीदी त्योहार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। इसके पूर्व मुख्य अतिथि इंजी. रवि पाण्डेय के द्वारा धान फड़ में पूजा-अर्चना कर धान बेचने वाले प्रथम किसान का फूल माला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर कमल किशोर सिंह संस्था प्रबंधक नवागढ़, शैलेश सिंह धान खरीदी प्रभारी, आचार्य अमित मिश्रा, अमित सिंह, पूर्व सरपंच पवन यादव, गौठान समिति के अध्यक्ष रोहित यादव, सीमा श्रीकांत सरपंच पेंड्री, सुनीता बालकृष्ण यादव उपसरपंच, जगत पटेल सरपंच प्रतिनिधि बरबसपुर, पवन कश्यप, गोविंद खरसन , शिव कश्यप, अभिषेक सिंह संस्था प्रबंधक, छोटेलाल साहू लिपिक, नोहर लाल साहू, शुभम सिंह, होरीलाल यादव, सुखसागर यादव, मनोज आदिले, दिगम्बर यादव, प्रेमप्रकाश कारकेल, दिनेश साहू, पुनीराम साहू, मनोज यादव, समेलाल यादव, गणेशराम यादव, रामकली पटेल, गौरीशंकर यादव, गोलू यादव, हेमंत साहू, पुरुषोत्तम पटेल, रामानुज कश्यप सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।