जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के वार्ड नं 23 में आरसीसी नाली निर्माण लागत राशि 6 लाख रुपये का भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, वार्ड पार्षद आराधना, गणेश श्रीवास के हाथों पूजा-अर्चना की गई.
इस मौके पर पार्षद पुसाउ सिदार, अनिल रात्रे, गीता केशव सोनी, सुनयना गोपी बरेठ, सुनीता मंगलदास महंत, पुरुषोत्तम देवांगन, अंजली देवांगन एवं वार्डवासी उपस्थित थे. यहां ठेकेदार को अध्यक्ष द्वारा हिदायत दी गई कि कार्य गुणवत्ता से हो.