जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में कौटिल्य ऐकडमी इंदौर से गगन अवस्थी प्रख्यात मोटीवेटर, मनोविज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास , कैरियर काउंसलर, के हेड आफ डिपार्टमेंट इंदौर, श्रीमती शकुंतला अवस्थी सीनियर टीचर, यूनिसन पब्लिक स्कूल देहरादून व के. कृष्ण कुमार सुप्रसिध्द समाजसेवी एवं शाररिक व मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के उपस्थिति में विद्यालय में प्राचार्या श्रीमति सोनाली सिंह व डायरेक्टर आलोक अग्रवाल के सानिध्य में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय फ़ेस रीडिंग व चाईल्ड साइकोलॉजी सेमीनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ सुश्री प्रियंका शर्मा के द्वारा अतिथि परिचय के द्वारा किया गया। गगन अवस्थी पैराडिगम द्वारा प्रथम सत्र में कक्षा – 6 वीं से 10 वीं तक के बच्चों में व्यक्तिव विकास एवं क्षमताओं के विकास एवं उनकी हस्ताक्षर, लिखावट व चाइल्ड साइकोलॉजी की प्रारंभिक कक्षा लेकर बच्चों को उनके अपने कैरियर के प्रति जागरूक किया तथा भविष्य में जाँजगीर जिले में रंग दो जिदगीं आरंभ करने की बात कही गई। द्वितीय सत्र में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों के मानसिक स्तर को समझते हुए शिक्षण प्रदान करने की बाते कहीं गई। इस सेमीनार के मुख्य विषय व्यवहार, लक्ष्य निर्धारण, स्मरण शक्ति में वृध्दि, समय प्रबंधन, दूरदर्शिता, कुशल वाकपटुता, दिशा निर्धारण , वैल्यू एजुकेशन एवं अन्य जीवन में प्राप्त सफलताओं पर बहुत ही सहज व सरल रूप से बच्चों को प्रेरित किया गया। बच्चों मे आत्म विषलेण एवं आंकलन की प्रवृति में विकास किया गया।
के. कृष्ण कुमार द्वारा बच्चों को उनके अपने खान पान एवं स्वस्थ रहने के गुर सिखाए तथा विद्यार्थी जीवन में स्वस्थ रहने व मानसिक दृष्टिकोण से मज़बूत रहने व संस्कारवान व अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने हेतु मार्ग के बारे में विस्तार से वर्णन किया.
श्रीमती शकुंतला अवस्था सीनियर टीचर यूनिसन पब्लिक स्कूल देहरादून द्वारा समस्त बच्चों को टाइम मैनेजमेंट की ट्रेनिंग व समय पर कार्य करने संबंधी बातों को विस्तार से बताया गया.
अपने उद्बोधन में गगन अवस्था द्वारा यह स्पष्ट किया कि हम निकट भविष्य में नवोदय, मिलेट्री व सैनिक स्कूलों में भर्तीं हेतु बच्चों को प्रवेश परीक्षा के लिये तैय्यार करेंगे साथ ही बच्चों को निकट भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु समाचार पत्रों और करेन्ट अफ़ेयर्स पर फ़ोकस प्रदान किया, ताकि प्रत्येक बच्चा हर समय प्रतियोगी परीक्षणों सफलता प्राप्त कर सके.
अंत में स्कूल मैनेजमेंट एवं प्रिंसिपल व स्टाफ़ को लेकर बच्चों के सामने पुनः प्रतिज्ञा को दोहराया गया कि आप बच्चें हमें १० प्रतिशत भी प्रदान करेगें तो हम उन्हें अपना १०० प्रतिशत प्रदान करेगें और जो भी बच्चा अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहता है हम उसे पूरा करने में हर संभव प्रयास पूरा करेगें.
कक्षा 10 वीं के बाद दो वर्ष का ‘रन वे ज़िन्दगी’ प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को विशेष प्रशिक्षण प्रतिभाशाली व निर्धन बच्चों को विशेष रूप से गगन अवस्थी जी एवं ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर द्वारा प्रदान किया जायेगा साथ ही इस ‘रन वे जिदंगी’ प्रोजेक्ट की रूपरेखा समाज व ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर करने हेतु नये वर्ष से प्रारंभ करने हेतु प्रयास किया जायेगा ताकि निर्धन व प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशासनिक परीक्षा की तैय्यारी करने में मदद प्रदान करने हेतु ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है.
इस बात को लेकर गगन अवस्थी जी व मैनेजमेंट व शिक्षकों के मध्य एक सहमति बन गयी है जिसे आने वाले समय में समाज सेवा से जुड़े लोगों के साथ व ज़िला प्रशासन की सहमति उपरांत प्रारंभ किया जायेगा साथ ही नीट व जे ई ई की परीक्षा की तैय्यारी भी प्रारंभ करायी जायेगी.
अंत में स्कूल मैनेजमेंट की ओर से बच्चों को उनके प्रतिंभा के विकास व विस्तार के लिये जल्द ही कार्यशाला आयोजित करने की बात कही गयी एवं अंत में स्कूल मैनेजमेंट द्वारा सभी अतिथियों को स्कूल का मोमिन्टो प्रदान किया गया.