छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, बुधवार को मिले 106 नए मरीज, रायगढ़ बना नया हॉटस्पाट…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेश भर में 106 नए मरीज मिले हैं।



रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 40 मरीज मिले है। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो 12 मरीजों की पहचान हुई है। इधर, बिलासपुर में 17 और जांजगीर-चाम्पा जिला में भी 13 मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये रही कि एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है।

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

बुधवार को 106 मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है। बुधवार को 36 मरीज स्वस्थ हुए। आपको बता दें कि रायगढ़ में तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, वहीं बिलासपुर में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक समेत गिरा नहर में, हादसे में हुई मौत

error: Content is protected !!