जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बंधक मजदूरों के छुड़ाने के लिए प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करवाते हुए कश्मीर में बंधक बनाए गए जिले के तीन मजदूरों को मुक्त कराया । कलेक्टर की संवेदनशील कार्रवाई पर श्रमिकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
श्रम अधिकारी डॉ. के. के. सिंह ने बताया कि श्यामलाल सूर्यवंशी निवासी-बिलारी, थाना शिवरीनारायण द्वारा 30 दिसंबर को कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने भाई राम लाल सूर्यवंशी एवं अन्य गिरजा सूर्यवंशी, अतुल सूर्यवंशी एवं रितू सूर्यवंशी को ईट भट्ठा विजयपुर (रामगढ़) जिला-साम्बा (जम्मू-काश्मीर) में काम कराने के लिये ले जाया गया था। जहाँ उन्हे बंधक बनाकर कार्य कराया जा रहा है। मजदूरी का रकम नहीं दिया जा रहा है एवं उन्हें गृह ग्राम वापस जाने नहीं दिया जा रहा है।
शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपायुक्त, साम्बा ( जम्मू-काश्मीर) एवं सहायक श्रमायुक्त, जिला-साम्बा (जम्मू-काश्मीर) की ओर पत्र प्रेषित कर शिकायत पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए श्रमिकों को बधक मुक्त कराकर उनके गृह ग्राम भिजवाने कहा गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए रंजीत, सहायक श्रमायुक्त द्वारा आज 03:40 बजे सूचना दी गई कि 03 मजदूर जिला-साम्बा (जम्मू-काश्मीर) से उनके गृह ग्राम हेतु रवाना हो चुके है।