जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने युवाओं के महान प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती ’’राष्ट्रीय युवा दिवस’’ पर आज उनके तेलचित्र पर द्वीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद विरक्ति की नहीं, क्रांति की बात करते थे, अंधविश्वास और कुरीतियों से लड़ने और समाधान की बात करते थे. सच्चे अर्थो में वे युवाओं को क्रांति के अग्रदूत मानते थे. उन्होने आगे कहा स्वामी विवेकानंद के सूक्त वाक्य ‘उठो, जागो और तब तक नही रूको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए’, आज भी युवाओ में नई ऊर्जा भर देता है.
इस अवसर पर चांपा नगर पालिका के एल्डरमेन मो. इकबाल अंसारी, केन्द्राध्यक्ष अथरिया कुर्मी समाज पवन कश्यप, जिला कांग्रेस सचिव राकेश कहरा, बुड़ेना सरपंच राजेश्वर कश्यप, धनेश्वर यादव, रामानुज कश्यप, दिलीप देवांगन, जयप्रकाश लाठिया, जागेश्वर यादव, दामोदर साहू, शेख मुक्तार मौजूद थे.