जांजगीर में जमीन खरीदी कर विक्रेता को फर्जी चेक देने का मामला, पीड़ित ने थाने में की शिकायत, पुलिस ने ये कहा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में जमीन खरीदी कर विक्रेता को फर्जी चेक देने का मामला सामने आया है. पीड़ित सन्तोष सूर्यवंशी ने जमीन खरीदी में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत सिटी कोतवाली थाना जांजगीर की है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.



संतोष सूर्यवंशी की जमीन, जांजगीर के केरा रोड में है, जिसे उसने नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत जगमहन्त के भागवत को 8 लाख 75 हजार रुपया में बेचा था. भागवत ने जमीन को अपनी पत्नी जानकी के नाम पर खरीदा था और जमीन खरीदी के लिए चेक जारी किया था.

चेक से पैसे लेने सन्तोष जब बैंक गया तो पता चला कि चेक पूरी तरह फर्जी है. जानकी के नाम से जारी चेक पूरी तरह फर्जी निकला है पता किया गया तो खाते में केवल 2100 की राशि है. पीड़ित के द्वारा संबंधित व्यक्ति को इस विषय से अवगत कराया तो उसने हिलाहवाला किया, जिसके बाद पीड़ित सन्तोष सूर्यवंशी ने सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!