इस राज्य में 2 दिनों के भीतर 84 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद हड़कम्प

दुमका (झारखंड). जिले में पिछले दो दिनों में 84 स्कूली बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।



दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 45 स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं बृहस्पतिवार को 39 स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

सिंह ने कहा कि शुक्रवार को जिले में कुल 194 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिनमें आरएसके हाई स्कूल नोनीहाट के 23 बच्चे तथा 10-17 आयुवर्ग के अन्य बच्चे भी शामिल हैं।
दुमका में फिलहाल कोविड के 848 मरीजों का इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!