कोरोना के कारण इस राज्य की बोर्ड परीक्षा स्थगित, इन राज्यों में भी टाला जा सकता है एग्जाम…

नई दिल्ली. देश में कोरोना का कोहराम जारी है। हर दिन रिकॉर्ड कोरोना मरीज मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर संक्र​मण दर को देखते हुए राज्य सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है। इस बीच कोरोना की भयावह स्थिति देखते हुए कई राज्य सरकारें बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का विचार कर रही है।



उल्लेखनीय है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं को टाल दिया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 जनवरी से शुरू होने वाली थी। इस बीच कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने फिलहाल परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

राजस्थान सरकार के इस फैसले को देखते हुए बिहार में भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विचार किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार वर्तमान हालात को देखते हुए परीक्षा स्थगित किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो फरवरी में बिहार और देश में पीक पर होगा। ऐसे में परीक्षाएं आयोजित कराना छात्रों के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। इसलिए कसाय लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा सकती हैं। फिलहाल विचार के बाद बिहार बोर्ड जल्द फैसला लेगी।

error: Content is protected !!