कोरबा : स्कीन व बालों का बिना सर्जरी के उपचार, एडीसी कोरबा में रविवार को लगेगा विशेष कैम्प

कोरबा. जिले में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक है। ठंड के मौसम में यह और भी बढ़ जाता है। इसके कारण असमय बालों का गिरना व त्वचा संबंधी बीमारियां आम होती है। इस मौसम में चर्मरोग पीडि़त अस्पतालों में बड़ी संख्या में देखने को मिलते हैं। इस प्रकार की समस्या से निजात दिलाने की पहल एडवांस डायग्नोसिस सेंटर (एडीसी) ने की है।



एडीसी में स्कीन एवं हेयर की सभी समस्याओं से तुरंत निजात के लिए छत्तीसगढ़ की ख्यातिमान डॉ. सुमेधा एस. वर्मा 16 जनवरी रविवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। एडवांस टेक्नोलॉजी मशीन से लैस बिना सर्जरी के डॉक्टर द्वारा मरीजों का उपचार किया जाता है। एडीसी प्रबंधन की ओर से जिलेवासियों को बेहतर उपचार सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। अब कॉस्मेटिक्स के क्षेत्र में भी लोगों को शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इसे भी पढ़े -  Champa Murder Arrest : डंडे से मारकर युवक की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

डॉ. सुमेधा ने बताया कि हमारे द्वारा स्कीन के ऊपर दाग, धब्बों का परत आ जाना, तिल, मस्सा, रूखी त्वचा, मुंहासे, त्वचा के फैट (मोटापा) को हटाकर खूबसूरत बनाना, बालों का झडऩा, अनचाहे जगहों पर बालों के उगने से आजादी, चिकन पॉक्स के निशान, महिलाओं के प्रेग्नेंसी के बाद स्ट्रेच माक्र्स के अलावा लेजर पद्धति से मुंहासे, निशान, त्वचा पर दाग, फेशियल, टैटू, चेहरे में झुर्रियां, काले रंग के धब्बे व अनचाहे बालों से छुटकारा आदि के उपचार किए जाते हैं। डॉ. समुेधा की सेवाओं का लाभ छत्तीसगढ़ के अनेक मरीज उठाकर त्वचा संबंधी बीमारियों से मुक्ति पा चुके हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!