250 किलो की हो गई 3 साल की लीलिका, दुनियाभर में हो रही है वजन की चर्चा

ब्राजील की 59 वर्षीय रोसएंजेला डोस सांतोस लारा  एक टीचर हैं। कुछ साल पहले वो बाजार गईं और एक छोटा सा पिगी (सुअर) खरीद लाईं, लेकिन वह धीरे-धीरे बढ़ता गया और अब इतना बढ़ चुका है कि उसका वजन 550 पाउंड (250 किलोग्राम) हो गया है। दुनिया भर में यह विशालकाय पालतू सुअर चर्चा का विषय बन गया है, जिसका नाम लीलिका है।



दुकानदार ने किया था धोखा

‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, जब रोसएंजेला ने लीलिका को खरीदा था तो सोचा था कि वह छोटी सी पिगलेट बनेगी। लेकिन उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उसका वजन इतना बढ़ जाएगा। लेकिन हो गया। उनका कहना है कि दुकानदार ने उनके साथ धोखा किया। उसने कहा था कि यह एक छोटा पिगलेट (miniature piglet) है। हालांकि, अब लीलिका उन्हें बहुत प्यारी है। उसके भारी-भरकम वजन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता!

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

3 साल है इस मादा सुअर की उम्र

लीलिका एक मादा सुअर है, जो 3 साल की उम्र में ढाई सौ किलो की गई है। वह ब्राजील के पुरवबे में रोसएंजेला के साथ उनके अन्य पालतू जानवरों के साथ घर में ही रहती है। जी हां, लीलिका का अपना बेडरूम है, जिसमें वह अपने गद्दे पर सोती है। उसके रूम में पंखा भी है जो उसे गर्मी से बचाता है।

रोज खाती है ढेर सारा खाना

लीलिका रोजाना 5 से 6 किलो फल और सब्जियां खा जाती है। वैसे रोज इतना खाना उपलब्ध करवाना रोसएंजेला के लिए आसान नहीं। इसके बावजूद भी वह उसे बोझ नहीं मानती।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

लीलिका को 2.5 लाख में भी नहीं बेचा

यहां तक उन्होंने उन तमाम लोगों का ऑफर ठुकराया है, जो लीलिको को खरीदने आए थे। इसमें 2.5 लाख रुपये का ऑफर भी शामिल है। सही में, अब दोनों के रिश्ते का धागा इतना मजबूत हो गया है कि उसे पैसा कैंची भी नहीं तोड़ सकती।

 

‘लोग मुझे पागल कहते हैं’

रोसएंजेला ने बताया, ‘कई बार लोग मुझे कोसते हैं, पागल कहते भी हैं। लेकिन मुझे लीलिका के साथ बहुत अच्छा लगता है। अब उन्हें कौन समझाए कि यह पागलपन नहीं जानवरों के प्रति प्रेम है।’

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!