जांजगीर. पंतोरा क्षेत्र में आरोपी शख्स से 20 लीटर महुआ शराब जब्त, आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी को भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा उपथाना क्षेत्र के कण्डरा गांव में पुलिस ने एक शख्स से 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया है और आरोपी हरप्रसाद बिंझवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, देहात भ्रमण के लिए पुलिस टीम टीम निकली थी. इस दौरान मुखबिर से पता चला कि कण्डरा गांव में एक व्यक्ति, जेरिकीन में महुआ शराब रखा है और ग्राहक की तलाश कर रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर शख्स को पकड़ा और उससे 2 जेरिकीन में 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

पूछताछ में उसने अपना नाम हरप्रसाद बिंझवार बताया, जो कण्डरा गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!