छत्तीसगढ़ : करंट से छात्रा की मौत पर सीएम भूपेश सख्त, छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल निलंबित करने के दिए निर्देश, मुआवजे का भी किया ऐलान

महासमुंद. जिले के पटेवा स्थित प्री मैट्रिक ST कन्या छात्रावास में बड़ा हादसा हो गया। यहां तिरंगा झंडा उतारते समय दो छात्राएं हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं एक अन्य़ छात्रा गंभीर रुप से झुलस गई। घायल छात्रा को इलाज के लिए पटेवा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, छात्रावास कैंपस के अंदर से हाई टेंशन तार गुजरा है।



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : 14 किलो गांजा बेचने की फिराक में निकली महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी महिला को ट्रेन में लावारिस हालत में मिला था गांजा, न्यायिक रिमांड में भेजे गए सभी आरोपी

इस मामले को CM भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया है। सीएम बघेल ने कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर को निर्देश देकर अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए है। सीएम बघेल ने मृत छात्रा के परिजनों को 5 लाख रु. की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है और घायल छात्रा को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!