जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने 14 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 सड़कों का भूमिपूजन किया है. अब बिर्रा-हसौद-डभरा मार्ग और हसौद-छपोरा-बरेकेल मार्ग में सड़क का निर्माण होगा. इन दोनों सड़कों के बनने के बाद मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और क्षेत्र के लोगों को व्यापक लाभ होगा.
आपको बता दें, बिर्रा-हसौद-डभरा मार्ग और हसौद-छपोरा-बरेकेल मार्ग के डामरीकरण कार्य करने को लेकर लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसके बाद विधायक केशव चन्द्रा के प्रयास से इन दोनों सड़कों के डामरीकरण कार्य को स्वीकृति मिली है.
विधायक केशव चन्द्रा ने कहा है कि उनकी कोशिश रही है, क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा विकास हो और जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को व्यापक लाभ मिले. दोनों सड़कों के डामरीकरण की मांग, लगातार की जा रही थी और प्रयास के बाद सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है और अब भूमिपूजन भी हो गया है. दोनों सड़कों के निर्माण के बाद लोगों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा.