जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘कुष्ठ स्पर्श कार्यक्रम’ आयोजित किया गया. यहां उपस्थित लोगों ने जैजैपुर ब्लॉक को कुष्ठ मुक्त करने की शपथ ली.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओड़ेकेरा गांव के लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में भी जानकारी दी और इस रोग से बचाव के बारे में भी बताया गया. इस दौरान कुष्ठ रोगियों से कोई भेदभाव नहीं करने का भी आव्हान किया गया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुष्ठ रोग को लेकर गांवों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जाता है. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर ओड़ेकेरा गांव में लोगों को शपथ दिलाकर जागरूक किया गया.