जांजगीर-चाम्पा. मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद खनिज विभाग की टीम ने आज फिर कार्रवाई की है और अवैध उत्खनन, परिवहन कर रहे 9 वाहनों को पकड़ा है. खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम ने बिर्रा क्षेत्र के बोरसी, देवरी, किकिरदा और चाम्पा क्षेत्र के हथनेवरा, गड़ापाली गांव में 8 ट्रैक्टर पर कार्रवाई की है, वहीं किकिरदा गांव में 1 चेन माउंटेन मशीन को जब्त किया है. पकड़े गए 6 वाहनों को बिर्रा थाने और 2 वाहन को कलेक्टोरेट में खड़ा किया गया है. सभी वाहन संचालकों के खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना वसूल किया जाएगा.
आपको बता दें, 4 दिनों में खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 31 वाहनों को पकड़ा है. 28 जनवरी को 7 हाइवा, 1 चेन माउंटेन, 1 जेसीबी को जब्त किया गया था. 29 जनवरी को 3 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी वाहन को पकड़ा गया था. इसी तरह 30 जनवरी को बलौदा और पंतोरा क्षेत्र में 12 ट्रैक्टर पर कार्रवाई की गई थी. आज 31 जनवरी को 8 ट्रैक्टर और 1 चेन माउंटेन पर कार्रवाई की गई है.
खनिज विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य मानकर ने बताया कि अवैध परिवहन, उत्खनन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है.