Gold-Silver Price: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी हुई फीकी, जानिए आज का भाव

आज दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 125 रुपये की कमी आयी है। वहीं, चांदी की कीमतों में आज 339 रुपये की गिरावट भी हुई है। 10 ग्राम सोने की कीमत आज 47,837 रुपये हो गई है, जबकि एक किलो चांदी 61,477 रुपये में बेची जा रही है।



दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम 125 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 47,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए, पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 339 रुपये की गिरावट के बाद 61,477 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 61,816 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है, BIS Care App से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं, इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!