सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों बुड़गहन गांव के 2 मजदूरों को मिला चेक, सरपंच के नेतृत्व में पहुंचे थे मजदूर

जांजगीर-चाम्पा. भूमिहीन मजदूरों को सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम पंचायत बुड़गहन, जनपद पंचायत बलौदा के मजदूर लक्ष्मी दास व श्रीमती यशोदा गोस्वामी को रायपुर साइंस कालेज में आयोजित कार्यक्रम में चेक प्रदान किया गया, जिसमें सरपंच श्रीमती अजय शशि जगत, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग सरपंच संघ छ.ग. के द्वारा हितग्राहियों को सकुशल रायपुर ले जाया गया और सम्मान निधि प्राप्त कर सकुशल निवास बुड़गहन लाया गया है.



error: Content is protected !!