ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष 05.02.2022 को बसंत पंचमी के पावन पुनीत अवसर पर विद्या बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी मॉं सरस्वती जी की पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा से पूजा अर्चना की गयी। पंडित राकेश तिवारी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना करवायी गयी। मॉं सरस्वती जी की पूजा में विद्यालय सेे योगेश कुमार उपाध्याय, सहदेव प्रधान, विजयलता राठौर, प्रियंका द्विवेदी, शीतल राठौर, छात्र-छात्राएं, स्कूल की प्राचार्य सोनाली सिंह व प्रबंधन समिति से आलोक अग्रवाल, प्रणिता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, बबीता धानुका के मार्गदर्शन व अभिभावकगणों व समस्त स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। समस्त पूजा की तैयारी विजयलता राठौर, भिष्मिता साहू, कुमारी वर्षा सिंह व कुमारी रश्मि थोरानी द्वारा संम्पन्न किया गया।



प्राचार्य सोनाली सिंह ने बसंत पंचमी पर्व मनाने का महत्व समझाते हुए कहा कि इस दिन शीत ऋतु के समापन पश्चात, बसंत ऋतु का आगमन पर माॅ सरस्वती जी की पूजा-अर्चना की जाती है। यह दिन होली पर्व के 40 दिन पूर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है। जिस प्रकार पृथ्वी भी अपनी श्रृंगार पीले फूलो से करती है. उसी प्रकार यहा उपस्थित लोग पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती के समक्ष पीत वर्ण सामग्री का भोग लगा कर पूजा अर्चना किया गया।

संगीत शिक्षक शशांक कटकवार, राजकुमार साहू, अंजू चतुर्वेदी एवं प्रणिता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, बबीता धानुका व समस्त शिक्षिकाएं के द्वारा मॉं सरस्वती के समक्ष मनमोहक भजन प्रस्तुत किया गया। कक्षा छठवीं की छात्रा समृद्धि पाण्डेय के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा पांचवी के छात्र आरव द्विवेदी के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने इस अवसर पूर्ण आनंद लिया।

मॉं सरस्वती जी की पूजा अर्चना के पश्चात समस्त स्टाफ व अभ्यागत लोगों व प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा आरती की गयी। आरती के पश्चात मॉं विद्या दायनी से प्रार्थना की गयी कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्त बाधायें अब इस कोरोना काल से दूर हो जायें, ताकि नियमित रूप से अध्ययन अध्यापन का कार्य प्रारंभ हो सके। कार्यक्रम समाप्ति उपरांत महाप्रसाद वितरण किया गया, जिसका सभी ने एक साथ आनंद लिया साथ ही विद्यालय के समस्त स्टाफॅ का योगदान रहा.

error: Content is protected !!