BIG NEWS : चाम्पा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर मुआवजे की मांग की

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतक युवक किशन यादव और पप्पू यादव, चाम्पा के वार्ड 1 के रहने वाले थे.



घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया था और मुआवजे की मांग की. साथ ही, मुख्यमार्ग की शराब भट्ठी को हटाने की मांग की. हादसे के बाद मौके पर तहसीलदार और पुलिस की टीम पहुंची थी. पुलिस ने घटनाकारित वाहन को जब्त कर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

error: Content is protected !!