जांजगीर-चाम्पा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुरा मेन रोड पर अज्ञात बाइक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक बाइक चलते हुए गणेशराम सिदार को टक्कर मार दी. तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घटनास्थल पर ही गणेशराम सिदार की मौत हो गई और घटना स्थल से अज्ञात बाइक चालक फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि मृतक गणेशराम सिदार रायपुरा गांव का रहने वाला था.
फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा किया है और अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. घटना स्थल से मिले बाइक के टुकड़े को पुलिस ने जब्त किया है और जांच की जा रही है.