मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के एक गांव में 100-वर्षीय बिश्वनाथ सरकार ने बुधवार को अपना 100वां जन्मदिन मनाने के लिए 90-वर्षीय पत्नी से दोबारा शादी रचाई। उनके परिजन ने बताया, “कुछ माह पहले सोशल मीडिया पर ऐसा ही कुछ देखकर मुझे इस शादी का आइडिया सूझा था।” हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, दंपति के 6 बच्चे, 23 ग्रैंडचिल्ड्रन और 10 ग्रेट-ग्रैंडचिल्ड्रन हैं।



बिश्वनाथ सरकार पहले खेती करते थे
उन्होंने 1953 में पत्नी सुरोधवानी से शादी की थी






