जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा बने सपेरे, ऐसा नागिन डांस किया कि… देखिए Video

जांजगीर चाम्पा. जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केशव चंद्रा, सपेरे के रोल में नजर आए. दरअसल, बसपा विधायक केशव चन्द्रा, भोथीडीह ( जैजैपुर ) से उच्चभिट्ठी ( सारंगढ़ ) में पारिवारिक भतीजे की बारात में शामिल होने अपने कार्यकताओं के साथ पहुंचे थे, जहां बारात में वे नागिन धुन में जमकर नाचे.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा में सड़क हादसा, युवक की मौत, युवती गम्भीर, आक्रोशित लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया...

इस दौरान वे सपेरे के रोल में नजर आए. विधायक केशव चन्द्रा के डांस का यह वीडियो जिले में जमकर वायरल हो रहा है और विधायक के जुदा अंदाज के डांस वीडियो को लोग पसंद भी कर रहे हैं.

 

error: Content is protected !!