CC Road Bhoomipujan : बलौदा के वार्ड 12 में 8 लाख की लागत से सीसी रोड का होगा निर्माण, नपं की अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के वार्ड नंबर 12 में बिरसा मुंडा चौक से घासीदास चौक रामनगर में सीसी रोड का निर्माण होगा. 8 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क का भूमिपूजन नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ललिता पाटले ने नारियल तोड़कर एवं अगरबत्ती जलाकर किया.



यहां नपं की अध्यक्ष श्रीमती ललिता पाटले ने कहा कि नगर में लगभग सभी वार्डो में विकास कार्य प्रारंभ कराए गए हैं. आगे भी नगर के विकास कार्यों को और भी गति प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि छग में कांग्रेस सरकार के द्वारा विकास के कार्य में तेजी से कराय जा रहा है और सरकार की दूरदर्शी सोच से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है.

इस मौक़े पर पार्षद बहोरन गोंड, अजय कटकवार, गोवर्धन कुर्रे, सुधराम यादव, अजय रगड़े, मुकेश वर्मा, दीपक यादव, केशव पाटले आदि उपस्थित थे.

error: Content is protected !!