जांजगीर-चाम्पा. सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत सोठी में पानी टैंकर के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल ने बताया कि कई गांव में जल स्तर बहुत नीचे पहुंच जाने अथवा खारा पानी होने से गांव के लोगों को पीने योग्य पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ रहा था.
इसे देखते हुए टिकेश्वर गबेल द्वारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोठी, हरेठी, नवापारा, डोडकी, लवसरा, बेल्हाडीह, डूमरपारा और पलाडीकला मे ग्रामवासियों की मांग पर जिला पंचायत के 15 वें वित्तमद से पानी टैंकर दिया गया है, इसे पाकर ग्रामवासी बहुत खुश हैं, क्योंकि उनको किसी भी आयोजन अथवा मोहल्ले में पानी की कमी नहीं होगी और ग्राम पंचायत जरूरत के हिसाब से पानी टैंकर का उपयोग करेंगे.
लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गवेल के साथ क्षेत्र के जनपद सदस्य अशोक यादव, सरपंच चंचला दीपक, उपसरपंच मुकेश, रंजन सिन्हा, गोपाल गौतम, ग्राम पंचायत के सभी पंच सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।