जांजगीर-चाम्पा. हसौद में स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर, कत्थक सम्राट स्व. बिरजू महाराज और मशहूर गायक स्व. बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने संगीत संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ कांग्रेस के जिला महामंत्री मधुसूदन साहू ने किया.
सबसे पहले संगीत महाविद्यालय हसौद के विद्यार्थियों के द्वारा मां सरस्वती की स्तुति का गायन किया गया. यहां खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय से पहुंची शिक्षिका और छात्राओं ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी. साथ ही, स्वर कोकिला लता मंगेशकर और बप्पी लहरी द्वारा गाए गीतों की प्रस्तुति दी गई और उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई.
यहां पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, जनता कांग्रेस छग जे के जिलाध्यक्ष कमल भार्गव, पयरव जनपद सदस्य बृजभूषण चन्द्रा, संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य केआर कश्यप, गौरीशंकर साहू, लक्ष्मण साहू, लखन चन्द्रा, मनबोध साहू, गोपी कश्यप, शेषनारायण सोनी, निर्मल राजपूत, सन्तोष कश्यप, दूजराम साहू, हीरो सोनी समेत अन्य लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे.