Womens world Cup 2022 Squads : 8 टीमों की जंग, खिलाड़ी तैयार, यहां जानिए सभी देशों का स्क्वायड… 8 टीमों में इन खिलाड़ियों को मिली जगह… जानिए…

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC Women Cricket World Cup 2022) की शुरुआत चार मार्च से हो रही है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच तीन अप्रेल को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी कर ली है.



4 मार्च को पहला मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम (Indian Women Cricket Team) अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान (Pakistan Women Cricket Team) के खिलाफ करेगी. ये मैच छह तारीख को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार मेजबानी न्यूजीलैंड के पास है.

भारत के अलावा, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, मौजूदा विजेता इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान इस विश्व कप में खेलती हुई दिखाई देंगी. विश्व कप के लिए सभी क्रिकेट बोर्डों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आपको बतातें हर टीम के बारे में

भारत-:

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, राजेश्वर गायकवाड़, ऋचा घोष, झूलन गोस्वामी, स्मृति मांधना, मेघना सिंह, पूनम यादव, स्नेर राणा, रेणुका सिंह, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर.

वेस्टइंडीज-:

स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनिसा मोहम्मद, आलियाह एलिएने, शीमेने कैम्पबेले, शामिलिया कोनेल, डेएंड्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, चैरी एन फ्रैसर, चिनले हेनरी, कायसिया नाइट, हेले मैथ्यूज, चेडीन नेशन, करिश्मा रामहराक, शाकीरा सेलमन, रशादाविलियम्स.

इंग्लैंड-:

हेथर नाइट (कप्तान), नैट स्क्राइवर (उप-कप्तान), टैमी बेयुमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्कलेस्टोन, टेश फरैंट, एमी जोंस, एम्मा लैम्ब, आन्या श्रबसोले, वॉरेन विनफील्ड हिल, डेनी व्याट.

साउथ अफ्रीका-:

सुने लुस (कप्तान), चोले ट्रायऑन, ताजमिन ब्रिट्स, त्रिशा चेट्टी, मिग्नोन डु प्रीज, लारा गुडऑल, शबनीम इस्माइल, सिनाओ जाफ्टा, मारियान कैप, अयाबोंगा खाका, मासाबाटा क्लास, लिजेल ली, नोनकुलुलेको म्लाबा, तुमी शेखुखुने, लॉरा वोलवार्डाट.

न्यूजीलैंड-:

सोफी डिवाइन (कप्तान), एमी स्टारेथवेट (उप-कप्तान), सुजे बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेले यानसन, फ्रान जोंस, जैस केर, एमेलिया केर, फ्रांसेस मैक्काय, रोजमैरी माइर, कैटी मार्टिन, हनाह रोव, लिया तुहुहू.

बांग्लादेश-:

निगार सुल्तान (कप्तान), फाहिमा खातुन, फरगाना हक, फरिहा तृष्णा, जहांआरा आलम, लता मोंडल, सोभना मोस्त्री, मुर्शिदा खातुन, नाहित अक्तर, रितू मोनी, रुमाना अहमद, सलमा खातुन, शमीम सुल्ताना, शारमीन अख्तर, सुरैया आजमीन.

ऑस्ट्रेलिया-:

मेग लेनिंग (कप्तान), रचेल हायनेस (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हिली, जेस जोनासेन, एलना किंग, ताहिला मैक्ग्राथ, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, अमांडा जेड वेलिंग्टन.

पाकिस्तान-:

बिस्माह मारूफ (कप्तान), नीदा दार (उप-कप्तान), अइमान अनवर, एलिया रियाज, अनम अमीन, डियाना बेग, फतिमा सना, गुलाम फातिमा, जेवियर खान, मुनीब अली, नाहिदा खान, नाशरा संधू, ओमाइमा सुहैल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज.

error: Content is protected !!