छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुई नई शुरुआत, ऑनलाइन मंगाए गए थे प्रश्न उत्तर, कटने से बचाया 50 पेड़ को: स्पीकर चरणदास महंत

रायपुर. विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इस बार विधानसभा में एक नई शुरुआत हुई है। प्रश्न उत्तर ऑनलाइन मंगाए गए थे। IIT खड़गपुर की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा के इस प्रयोग से हर साल 4 लाख 50 हजार पन्ने, 2.20 टन कागज की बचत हुई और इससे लगभग 50 पेड़ को कटने से बचाया जा सका है।



इसके साथ ही पानी और बिजली की भी बचत हुई है। वर्तमान सत्र में 13 बैठकें होंगी। पूरे सत्र के लिए 114 ध्यानकार्षण की सूचना है। 10 स्थगन प्रस्ताव की सूचना है। साथ ही अब तक एक विधेयक को सदन में पेश किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : नहरिया बाबा मंदिर के पास बनेगा फुट ओवरब्रिज, विधायक ब्यास कश्यप और रेलवे अफसरों ने किया निरीक्षण...

इस अवसर पर विधानसभा की नई डायरी का भी विमोचन किया गया । विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया की छोटे से प्रयास से इतनी बचत हुई है।इसलिए आने वाले समय में विधानसभा के सभी सत्र को पेपरलेस करने की योजना पर काम किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : मालखरौदा पुलिस ने आर्म्स एक्ट, आबकारी, जुआ एक्ट के मामले में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 55 लीटर महुआ शराब, तलवार, 2 चाकू और 2 बाइक को किया जब्त

error: Content is protected !!