ICC World Test Championship 2021-23 Point Table: श्रीलंका ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में गंवाया नंबर वन का ताज, जानिए भारत कहां पहुंचा?

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में भारत ने श्रीलंका को हराने के बाद अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में भारत के पायदान में कोई सुधार नहीं हुआ है। लेकिन टीम इंडिया ने अपनी परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स (पीसीटी) में अच्छी सुधार कर ली है। भारत के अब 54.16 पीसीटी हो गए हैं। भारतीय टीम के अभी 65 प्वाइंट्स और वह पांचवें नंबर पर बरकरार है।



वहीं, भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल भारी नुकसान हुआ है। श्रीलंका अब पहले नंबर से तीसरे नंबर पर खिसक गया है। इससे पहले वो 100 पीसीटी के साथ प्वॉइंट टेबल में टॉप पर बना हुआ था, लेकिन अब भारत के हाथों पहला टेस्ट हारने के बाद उसे पीसीटी का भी नुकसान उठाना पड़ा है।

श्रीलंका के अब 66.66 पीसीटी है। श्रीलंका के हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जबर्दस्त फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया अब 86.66 पीसीटी के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, पाकिस्तान 75.00 पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत ने डब्ल्यूटीसी 2021-23 की अवधि में छह मार्च 2022 तक पांच मैचों में तीन हारे हैं और दो जीते हैं। श्रीलंका ने इस दौरान दो जीते हैं और एक में उसे हार मिली है। भारत के बाद न्यूजीलैंड है, जिसके नाम 38.88 पीसीटी है और कीवी टीम छठे नंबर पर है। इसके बाद बांग्लादेश 25.00 पीसीटी के साथ सातवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे 10वें नंबर पर मौजूद है।

error: Content is protected !!