नागपुर: बहुत से लोग रातोंरात अमीर बनने का सपना देखते हैं। मगर ये सपना हर कोई पूरा नहीं कर पाता। फिर भी कुछ लोग किस्मत के धनी होते हैं, जो वाकई में रातोंरात लखपति बन जाते हैं। ऐसे ही कुछ हुआ है नागपुर में। जहां एक रिक्शा चालक लखपति बनने के बाद कुछ ऐसा काम किया जिसकी आज लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल रिक्शा चालक ने ईमानदारी पेश करते हुए लाखों रुपए का बैग लौटाया है। वहीं नागपुर पुलिस ने एक रिक्शा चालक और एक दिव्यांग यात्री को वाहन में मिले 1.50 लाख रुपये नकदी से भरा बैग लौटाने पर उन्हें सम्मानित किया।
एक अधिकारी ने बताया कि रिक्शा चालक सुशील पुंडलिक लहुतारे और यात्री दिनेश आनंद थावरे ने शनिवार को महबूब हसन नामक एक व्यक्ति द्वारा वाहन में छोड़ा गया बैग लौटा दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘थावरे रिक्शा में सवार हुए और लहुतारे को बैग के बारे में बताया।