जेवरा सरपंच के भाई ने की मारपीट, तीन आरोपियों के खिलाफ FIR, ग्रामीण और उसके बेटों से गाली-गलौज व मारपीट

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के जेवरा गांव के सरपंच के भाई की दबंगई सामने आई है. सरपंच के भाई ने ग्रामीण व उसके बेटों से गाली-गलौज करते मारपीट की. मामले में पुलिस ने सरपंच के भाई भोलाराम पटेल समेत विकास पटेल, पुष्पेंद्र पटेल के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. होली के दिन जेवरा के अस्पताल परिसर में कार्यक्रम चल रहा था.

यहां गांव का एक युवक भी पहुंचा था, जहां सरपंच का भाई भी पहुंचा. यहां युवक की बाइक को गिरा दिया, आपत्ति करने पर सरपंच के भाई ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. युवक के पिता ने जब सरपंच के भाई से बात की तो उनसे भी गाली-गलौज की. मामले में मुलमुला पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/lsNMMKtpbbc” title=”इसे भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन के डिब्बे लूट का मामला, पुलिस की टीम ओड़िसा और मप्र गई...

error: Content is protected !!