SBI कस्टमर्स को आ रहे हैं फ्रॉड कॉल्स, भूलकर भी न करें यह काम, वरना खाली हो जाएगा आपका एकाउंट…

SBI Customers Alert : प्रिय ग्राहक, आपका एसबीआई बैंक अकाउंट केवाईसी के लिए निलंबित कर दिया गया है। कृपया इस लिंक पर क्लिक करके अपना केवाईसी 10 मिनट पर पूरा करें। अगर आपके पास यह एसएमएस किसी नंबर से प्राप्त हुआ है। यह एक केवाईसी फ्रॉड है, जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई ) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ग्राहकों को केवाईसी धोखाधड़ी के बारे में जागरुक किया है।



एसबीआई ने ट्वीट कर लिखा कि #YehWrongNumberHai केवाईसी फ्रॉड का एक उदाहरण है। इस तरह के एसएमएस से धोखाधड़ी हो सकती है। आप अपनी सेविंग खो सकते हैं। एम्बेडेड लिंक्स पर क्लिक न करें। एसएमएस प्राप्त करने पर एसबीआई के सही शॉर्ट कोड की जांच करें। सतर्क रहें और एसबीआई के साथ बने रहें।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

स्टेट बैंक ने कहा कि बैंक कभी भी एम्बेडेड लिंक पर क्लिक करके केवाईसी अपडेट/पूरा करने के लिए नहीं कहता है। इससे पहले 26 फरवरी को एक अन्य ट्वीट में एसबीआई ने ओटीपी शेयर करने पर चेतावनी दी थी। कहा था कि उन धोखेबाजों को बताएं जो आपसे आपका ओटीपी मांगते हैं, ये गलत नंबर है।एसबीआई ने उन ग्राहकों में से एक को जवाब भी दिया। जिन्होंने धोखाधड़ी के मैसेज के बारे में ट्वीट किया। कहा है कि हम आपकी सतर्कता की सराहना करते हैं। हमें सूचित करने के लिए धन्यवाद।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

स्टेट बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को सलाह देते हुए कहा कि वे ईमेल, एसएमएस, कॉल, एम्बेडेड लिंक का जवाब न दें, जिसमें उनसे उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड, डेबिट कार्ड नंबर, पिन, सीवीवी, ओटीपी आदि जैसे व्यक्तिगत या बैंकिंग विवरण साझा करने के लिए कहा गया हो। बैंक कभी भी ये जानकारी नहीं मांगता है। ऐसा कोई विषय आता है तो फोन, मेल पर डिटेल नहीं दे और बैंक जाकर कन्फर्म करें.

error: Content is protected !!