फराह खान ने करण जौहर को दिया बड़ा चैलेंज, क्या फिल्म मेकर कर पाएंगे चुनौती को पूरा ?

फराह अक्सर करण की टांग खिंचाई भी करती हुई नजर आती हैं, दोनों की बॉन्डिंग पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस है. फराह खान और फिल्ममेकर करण जौहर एक साथ रियलिटी शो खतरा-खतरा के सीजन 2 में दिखाई देने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आने के बाद फराह ने करण जौहर को एक बड़ा चैलेंज दे डाला है.



फराह खान ने करण जौहर को चुनौती देते हुए कहा है, एक बार वह अपने डिजाइनर कपड़ों को छोड़कर 1 मिनट के लिए नॉर्मल कपड़ों पहनकर आएं और वो भी बिना मुंह बनाए. फराह खान ने इसी के साथ कहा है कि करण जौहर के आउट ऑफ द वर्ल्ड कपड़े उनके लिए खतरा-खतरा हैं. फराह ने कहा, कि करण जौहर खतरा-खतरा में ज्यादा भयंकर होने वाले हैं. बता दें फराह खान अक्सर करण जौहर के कपड़ों का मजाक उड़ाती हुई नजर आती हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

फराह खान ने खतरा-खतरा शो को लेकर कहा, ‘आज के परेशानी के दौर में हम सभी को लॉफ्टर और मस्ती की डोज की जरुरत है और द खतरा-खतरा शो वही है.’ फराह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं खुश हूं कि इस सीजन का मैं हिस्सा हूं.’

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

खतरा-खतरा के नए प्रोमो के अनुसार इस सीजन भी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. खतरा-खतरा में इस बार बिग बॉस सीजन 15 के फर्स्ट रनर अप प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट समेत कई सेलेब्स दिखाई देने वाले हैं. शो का टेलीकास्ट 13 मार्च से कलर्स चैनल और वूट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.

error: Content is protected !!